Description
प्रस्तुत किताब “आसक्त” के माध्यम से रचनाकार ने अपने भावनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का छोटा सा प्रयास किया है I यह किताब “आसक्त” अनेक कविताओं का एक संकलन है जिसमें भिन्न भिन्न रसों से युक्त कविताओं को संकलित किया गया है I आसक्ति एक मानसिक भाव है तथा इसे “लगाव” का पर्याय माना जा सकता है I इस संकलन के माध्यम से रचनाकार ने आसक्ति के कारण किसी अमूक आसक्त व्यक्ति के मनोस्थिति पर होने वाले प्रभाव को भी चित्रित करने का प्रयास किया है I
About The Author
वेदांत ने अपनी पहली किताब Unrequited: A Kind of Love के सफलता के बाद स्वयं को देवनागरी लिपि में भी आजमाने का प्रयास किया I वेदांत छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से ताल्लुक रखते है I वेदांत ने अपना शालेय जीवन रायपुर में ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कैलाशपुरी तथा सतता सुंदरी कालीबाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से संपन्न कियाI वेदांत ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बी.टेक ऑनर्स की डिग्री अर्जित की है I वेदांत ने “इंजीनियरिंग लाइफ” के साथ साथ लेखन और साहित्य की ओर भी अपने झुकाव को बनाये रखने के लिए संस्थान के मीडिया प्रकोष्ठ में लेखन को समय देना प्रारंभ किया I उसी दौरान वेदांत ने कई कविताएं लिखी तथा उन्हीं कविताओं की यह किताब “आसक्त” एक संकलन है I
Reviews
There are no reviews yet.