Description
यह किताब में मानव समाज के वास्तविक जीवन का परिचय कराया गया है किताब के हर एक पहलू में प्रकृति की सुरक्षा के साथ साथ मानवीय एवं जीव जन्तुओं सुरक्षा कवच के लिए भी हर संभव सुरक्षा और वास्तविक जीवन जीने की कला का मुख्य ध्यान कराया गया है! महान हस्तियों के विचारों का अध्ययन करके उन विचारों में एक अलग अंदाज में वास्तविक जीवन का दर्शन कराया जा रहा है !शिक्षा से शिक्षा अध्ययन करके ही नवनिर्माण करने का और प्रकृति सुरक्षा के साथ साथ जीवन जन्तु की सुरक्षा समाजिक जीवनी ज़ीने के वास्तविक दर्शन शिक्षा से सफलता का दर्शन से ही सफलता के आयामों को मुख्य बिंदु में संयोजित किया गया है हमें विश्वास है कि किताब का अध्धयन करके जीवन में एक नई चेतना आयेगी । जिससे आप प्रकृति संरक्षण के साथ साथ जीव जंतु की सुरक्षा और समाजिक सुरक्षा में अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे! किताब में आजाद प्रकृति सुरक्षा कवच के हर एक पहलू में नव निर्माण की कल्पना की गई है! मेरा उद्देश्य किसी की धार्मिक राजनीतिक भावना और विचारधाराओं का काफी करने का नहीं वल्कि महा पुरुषों के संघर्ष कि भारी जीवनी से समाज में वास्तविक ज्ञान का अध्ययन कराने और नई दिशा में कल्याणकारी कार्यों को समाज में संचारित करने से है।
Reviews
There are no reviews yet.