Description
About the book
मोहब्बत जानते हो?” जब कोई मुझसे पूछता है, मैं सोच में पड़ जाती हूँ, अपने अतीत और वर्तमान के पहलुओं पर, गौर करते हुए कहती हूँ कि – “हाँ, जानती हूँ मोहब्बत, उसके हसीं पल, इक दूजे में खोए रहना, वो वक़्त का थम जाना, बिना कहे सब समझ लेना, नोंक झोंक, ईर्ष्या, उसके दर्द, उनकी पीड़ा, दिलों का जुड़ना, बेवफ़ा होना और उस बेवफ़ाई के डर से गलतियाँ करना, अपनी मोहब्बत को तार-तार कर देना एक झूठ से, और बिखेर कर रख देना उस महीन शहद में डूबे लम्हें को जिस लम्हे का हमने, सदियों इन्तेज़ार किया है, सब जानती हूँ मैं। कहते हैं, लोग प्यार में झूठ नहीं कहते, जनाब! झूठ कहते हैं वो, जो कहते हैं हम प्यार में झूठ नहीं कहते। ये किताब और उसमें लिखी हर कविता के, अपने अलग पहलू हैं मोहब्बत के, जिसे लिखना मेरी मज़बूरी नहीं थी मेरा सुकूं था। इस किताब है हर वो पहलू आपको देखने व पढ़ने मिलेगा जो इश्क़ /प्रेम /मोहब्बत में होते हैं। जैसे किसी इश्क़ में चोट खाए हुए व्यक्ती से दोबारा पूछा जाए तो उसका ज़वाब पढ़िए इन पंक्तियों में – “दीमक लगी है, उस कोने पर देखो जहां इश्क लिखा था.” या फिर किसी टूटे सपनें का व्याख्यान हो – “आज कुछ अल्फाज़ मेरे गलीचे में रखे मिले, कुछ बिखरे मोती की तरह तो कुछ टूटे सपनों की मानिंद”. कहानी थोड़ी लंबी है और शायद वाक्या थोड़ा पुराना लेकिन सोचती हूँ, शब्दों में बयां करना, कहने से ज्यादा आसान होगा शायद.. तो शुरू करते हैं…. डॉ राखी शर्मा_
About the author
अपने बारें में लिखना और ख़ुद को एक पहचान देना, बहुत ही जटिल यद्यपि जिम्मेदारी का काम होता है, साथ ही थोड़ा अज़ीब भी। मैं कोई प्रसिद्ध लेखिका या रोमियो की जूलियट की तरह प्रेम में गुम प्रेमिका नहीं हूँ। बस लेखन की दुनिया की अद्भूत बात ये है कि यहां दर्द, लिखा भी ज्यादा जाता है और समझा भी। बचपन से सुना है कि जब आप किसी बात की अभिव्यक्ति ना कर पाओ, तो उसे लिख देना अच्छा होता है, मैं वही हूँ जो अक्सर अपनी भावनाएं लिख दिया करती हूँ। ये अभिव्यक्ति करने का हुनर कहूँ या कहूँ परंपरा मुझे मेरी दादी, पापा और बड़े भैया से मिली है, मैं बस उन्हीं की तरह जो बातें ख़ामोश हो चुकी हैं उन्हें कलम की सहायता से शब्दों और तुकबन्दियों में पिरो देती हूँ। नमस्कार! दोस्तों/पाठकों, मैं डॉ राखी शर्मा (पुत्री – श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं श्रीमती माया शर्मा) आशा करती हूँ, आपके दिलों तक पहुंच पाए ये अनकही बातें। Dr. Rakhi Sharma (D/o Mr. Shailendra kumar Sharma and Mrs. Maya Sharma) BHMS, PGNAHI AYUSH MO at DISTRICT COVID COMMAND BALAGHAT( MP) Insta id dr_rakhi_sharma YouTube link https://youtube.com/c/DRRAKHISHARMA Blogg link https://psycomusicopoetric.blogspot.com/?m=1
Reviews
There are no reviews yet.