Description
प्रिय पाठकों! ‘जीवन एक संघर्ष’ मेरा प्रथम काव्य संकलन है, जिसमें समाज व देश में घटित अनेक घटनाओं तथा समस्याओं का यथार्थ चित्रण प्रस्तुत किया गया है। इन कविताओं में जहां एक ओर भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार, भुखमरी, बाल – मजदूरी आदि ज्वलंत विषयों के प्रति विरोध का स्वर है, वहीं दूसरी ओर प्यार, प्रकृति- प्रेम, देश- प्रेम और सैनिकों के प्रति संवेदना का भाव भी झलकता है। इसमें जहां सामाजिक ताना-बाना और परिवेश को सजीव व प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है, वही समाज को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया है। यह सत्य है कि मानव -जीवन संघर्षों से भरा है। मनुष्य के जीवन में कई उतार-चढ़ाव, धूप -छांव, सुख -दुख आते हैं और चले जाते हैं। ना तो सुख स्थाई है और ना ही दुख। दुखों में संघर्षों से घबराकर हार मानने वाले असफलता के गर्त में चले जाते हैं, वही जो दुख को स्वयं पर हावी नहीं होने देता, अनुकूल व प्रतिकूल परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोता, सदैव सकारात्मक विचार रखता हैं और अपने हौसलों की उड़ान भरता है, वह मनुष्य अवश्य ही जीवन रूपी संघर्ष में विजयी होता है। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ कि यह पुस्तक आप सबको जीवन -पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा व शक्ति प्रदान करें और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हो तथा अनवरत प्रयासरत रहें ताकि एक स्वप्निल राष्ट्र व समाज का निर्माण हो।
Reviews
There are no reviews yet.