Description
यह किताब हिन्दोस्तानी भाषा और लहजे में लिखी हुई ग़ज़लों का संकलन है। अदब-ए-जदीद के उभरते हुए शायर “जतिन्दर कुमार/वाक़िफ़ लुधियानवी” द्वारा लिखी गईं यह पहली किताब है। हिन्दोस्तानी शायरी जिसमें उर्दू और हिन्दी भाषाओं की दोस्ती के ज़ेर-ए-असर बहुत से अज़ीम-ओ-शान सुख़न के खिदमतगारों ने अपना योगदान दिया उसी हिन्दोस्तानी भाषा को आधार बना कर इस किताब में प्रकाशित ग़ज़लों की रचना की गई है। ये तमाम ग़ज़लें हिन्दोस्तानी ज़बान की मिठास से सराबोर हैं। शायरी की चाहने वालों को यह किताब यक़ीनन पसन्द आएगी।
Ormekur til kat –
I’m an aspiring writer-of all literary trades (journalism, screen writing, satire, etc)-but I want to start a blog for some adult oriented, romantic fantasy literature. Anyone know how I can start a blog that will allow me to do this? I believe I’ll need a warning page before entrance, and I want it to come up on search engines..