Description
“अधूरा एहसास” कवि का पहला ग़ज़ल संग्रह है। इसमें कवि द्वारा रचित मौलिक और अप्रकाशित रचनाएँ हैं और बहर, रदीफ़, काफ़िया आदि नियमों का पूरी तरह पालन करती हैं।
इन रचनाओं में इश्क़-मोहब्बत, प्रेम-भाव, देश-भक्ति, आपसी भाईचारे की भावना निहित है। इन रचनाओं के धागों में जीवन की हक़ीक़त को पिरोया गया है।
ये जीवन की वास्तविकता को बड़े सरल और मार्मिक ढंग से प्रस्तुत कर करती हैं।
ये रचनाएँ समाज के लिए भाईचारा इश्क़-मोहब्बत और मनोरंजन का शानदार स्रोत सिद्ध होंगी।
आशा है ,आप इनके विषय में हमें उचित सुझाव और स्नेह प्रदान करेंगे।
Reviews
There are no reviews yet.