Description
ABOUT THE BOOK
यह मेरा चौथा संग्रह है, इसमे मैने बदलते देश की बदलती परिस्थितियो, हालातो और यहाँ मची उथल पुथल के बारे मे लिखने कहने और बताने का प्रयास या कोशिश की है | हर व्यक्ति वो व्यक्ति जिसका मन कहे या करे या जिसकी इच्छा हो और वह ये चाहता हो अपने अपने क्षेत्रो मे या मन चाहे ऐसा कर सकता है और दूसरे लोग अपने –अपने हिसाब से या उसके काम के आधार पर या अपनी व्यक्तिगत मानसिक सोच के आधार पर उसको सही गलत, अच्छा या बुरा, तारीफ या प्रशंसा करता है | इसलिये में भी सब कुछ पढ़ने सुनने और इस पर चिंतन मनन करने वालो आर छोड़ता हूँ | पता नही यह पाठको और श्रोताओ को ये कैसा लगेगा, और इस पर उनकी प्रतिक्रिया और सोच क्या होगी | आखिरकार सब लोगो को भी तो इसी का इंतजार रहता होगा |
Reviews
There are no reviews yet.